दिल्ली मुंबई में 80% से अधिक बड़े करोड़पति बेंगलुरु संभावनाओं से भरा

लंदन   - लंदन दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 50 शहरों की सूची में भारत के दो शहर मुंबई और दिल्ली है दोनों शहरों में करोड़पतियों की संख्या में 80  फ़ीसदी से ज्यादा ग्रोथ  हुई है साथ ही बैंगलोर अगले दशक के सबसे तेज उभरते करोड़पतियों के शहर के रूप में दर्ज किया गया है । अमेरिका का न्यूयॉर्क  इस  सूची में दुनिया में सबसे आगे सब हुआ है । जहां लगभग 349500 करोड़पति रहते हैं। न्यूयॉर्क  कुल आबादी लगभग 82 लाख है । इस तरह हर 24वां  न्यूयॉर्क वाशी करोड़पति है। सूची में  भारत का कोई भी शहर टॉप 10 में नहीं है। इस सूची में वे आमिर है जिनके पास निवेश  करने लायक कम से कम 10 लाख डॉलर की संपत्ति है । हैनले एंड पार्टनर्स रिसर्च फर्म जारी इस  सूची में अमेरिका के 11 शहर है । दूसरे नबर पर चीन  है । हांगकांग को मिलाकर चीन के छह शहर इस सूची में है ।सूची में दूसरे नंबर पर अमेरिका शहर सैन फ्रांसिस्को है । जहां 305700 करोड़पति है । तीसरे नंबर पर जापान राजधानी टोक्यो है ।जहां 298300 करोड़पति रहते है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने