पोटाकेबिन में भयंकर आग, दुर्घटना में मासूम की दर्दनाक मौत


बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में बीती रात एक पोटाकेबिन में भयंकर आग लग गई. इस हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई । वहीं पोटाकेबिन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के आवापल्ली के चिंताकोंटा में स्थित एक बालिका आवासीय पोटाकेबिन में जहां लगभग 300 से अधिक बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं, देर रात जब सभी बच्चे खाना खाने के बाद सो रहे थे। इसी दौरान पोटाकेबिन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कुछ बच्चे नींद से जाग गए, इसके बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर पोटाकेबिन के स्टाफ और पोटाकेबिन के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग भी जाग गए, तेजी से फैल रहे आग को देखते हुए स्टाफ और स्थानीय लोगों ने पोटाकेबिन के सभी बच्चों को तत्काल ही सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। इसके साथ ही आग बुझाने की कोशिश भी लोग करते रहे, इसी दौरान पोटाकेबिन के अंदर सो रही लगभग चार साल की एक मासूम बच्ची आग की लपटों में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने