खराब धान खपाने प्रभारी ने किसान से ली रिश्वत, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, कलेक्टर बोले….होगा एफआईआर..

 




छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में धान खरीदी में भ्रष्टाचार किस कदर जड़ें बना चुका है यह बात तो अब किसी से छुपी नहीं, आज कल कवर्धा जिले के एक धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी का रिश्वत लेते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्रबंधक ने किसान से खराब धान खपाने के लिए हजारों रूपये रिश्वत की मांग की। जिसके बाद कलेक्टर ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए एफआईआर करने के निर्देश दिये हैं।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कबीरधाम जिले के दामापुर धान खरीदी केन्द्र का है जहां का प्रभारी दिनेश चंद्राकर ने एक किसान से खराब धान खपाने के लिए आठ हजार रूपये की मांग की। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किसान खरीदी केन्द्र प्रभारी को पांच-पांच सौ का नोट दे रहा है और प्रभारी उन सभी नोटों को गिन रहा है।

वायरल वीडियो में धान खरीदी केन्द्र प्रभारी और किसान के बीच खराब धान खपाने के लिए चर्चा हो रही है जिसमें प्रभारी की ओर से 5-5 कट्टा धान को अलग-अलग गाड़ियों में भेजने की बात कही जा रही है। प्रभारी किसान को आज ही धान को खरीदी केन्द्र में भेज देने की बात कह रहे हैं। सभी खराब धान को गाड़ी ड्रायवर को सेटलमेंट कर उसना चावल के लिए खपाने की बात कहते प्रभारी नजर आ रहा है।
वहीं पूरे मामले पर कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जानकारी मिलते ही जांच टीम गठित की गई। जांच में घटना सही पाई गई जिसके बाद एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने