ओवरकोट किया गिफ्ट सीएम बोले अब हमारा प्रदेश होगा स्वच्छ

जगदलपुर : एमआरएफ सेंटर प्लास्टिक को रिसाइकल करने का काम शुरू हो गया है | ऐसे में पहली बार बस्तर आ रहे सीएम विष्णु देव साय को विशेष गिफ्ट देने का सोचा सेंटर उद्घाटन के दौरान जैसे ही कम यहां पहुंचे और बस्तर कलेक्टर ने उन्हें ओवर कोट देते हुए बताया कि यह समूह की महिलाओं ने आपके लिए विशेष तौर पर बनाया है | इस धागे से नहीं बल्कि रिसायकल प्लास्टिक के जरिए बनाया गया है | सीएम  आश्चर्य चकित रह गए  |तुरंत अपनी पहनी हुई कोर्ट को उतारकर उन्होंने गिफ्ट वाले ओवर कोर्ट को पहना सीएम ने कहा कि मुझे ओवरकोट पहनना पसंद है |यह शानदार है अब पीएम मोदी का सपना पूरा होगा और देश स्वच्छ बनेगा तीन दिन लगे थे बनाने में दरअसल समूह की महिलाओं को अब बताया गया कि सीएम का बस्तर यह पहला दौरा है | इसे देखते हुए उन्होंने यह सोचा कि वह सबसे अधिक क्या पहनते हैं | पता चला कि वे हर कार्यक्रम में ओवरकोट जरूर पहनते हैं  | इसे देखते हुए उन्हें विशेष तौर पर इसे बनाने का सोचा प्लास्टिक को रिसाइकल करके एक खबर कोर्ट बनाने में समूह को तीन दिन लग गए इसे सामान्य रूप से नेहरू कोर्ट भी कहते हैं |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने