प्रधान अध्यापक सहित तीन शिक्षिकाएं सस्पेंड, छात्राओं के हाथ में खौलता तेल डालने का मामला

 


बस्तर संभाग 9 दिसंबर 2023। स्कूली बच्चों के हाथ में खौलता तेल डालने वाले मामले में प्रशासन की अविलंब कार्यवाही हुई। 

4thcolumn  में छपी खबर के बाद बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक ने प्रधान अध्यापिका सहित तीन शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया है। आरोप था कि कोण्डागांव ज़िले के माकड़ी ब्लॉक के केरावही स्कूल में 25 छात्राओं को शौचालय गंदा करने के मामले में गलती कबूल कराने के लिए हथेली पर खौलता हुआ तेल डाला गया था। शिकायत पर कलेक्टर ने जांच टीम बनायी थी। जांच रिपोर्ट पर कलेक्टर के निर्णय के आधार पर बस्तर संयुक्त संचालक ने ये कार्रवाई की है। जिन तीन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है, उनमें उ प्रा शा केरावही की प्रधान अध्यापक जोहरी मरकाम, शिक्षिका मिताली वर्मा और शिक्षिका पूनम को सस्पेंड कर दिया है। तीनों शिक्षिकाओं को बीईओ कार्यालय माकड़ी अटैच किया गया है।

मूल समाचार आप इस लिंक पर पढ़ सकते हैं स्कूली बच्चों को तालिबानी सज़ा





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने