बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान हमला, सीएम बघेल ने बताया सुनियोजित; धरने पर समर्थक



रायपुर से सात बार विधायक बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान हमला किया गया। इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुनियोजित बताया है। वहीं अग्रवाल के समर्थक धरने पर बैठे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल पर हमले को लेकर भाजपा अब पूरी तरह से आक्रामक हो गयी है। देर रात बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में पूर्व CM डॉ रमन सिंह भी कोतवाली थाना पहुंच गये। वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा भी थाने पहुंच गये। भाजपा देर रात तक इसी मुद्दे पर डटी रही कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये। बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक शिकायत दर्ज करायी गयी है। वहीं मौके पर पुलिस टीम खुद भी मौजूद थी। इस घटना के वीडियो भी सामने आये हैं, पुलिस को इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिये।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर बैजनाथ पारा में हमला किया गया था, जिसमें चुनाव प्रचार के लिए निकले भाजपा नेताओं को 10 से 20 लड़कों ने घेरा और फिर बृजमोहन अग्रवाल पर हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कॉलर पड़कर मारने की कोशिश की। हालांकि कांग्रेस ने हमले की बात से इंकार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि ये चुनाव हारते देख सियासी नौटंकी है।

वीडियो सौजन्य: बंसल न्यूज़ 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने